[Team Insider]: छपरा में जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की मौत के मामले पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) ने प्रतिक्रिया दी है। घटना को दुखद बताया। हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि शराबबंदी की आड़ में जहरीली शराब बिक रही है। इसमें स्थानीय प्रशासन की भी मिलीभगत है।
नीतीश से शराबबंदी कानून की समीक्षा की मांग
दानिश ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग है कि वो शराबबंदी कानून की समीक्षा करें। पता करें शराबबंदी से सबसे ज्यादा कौन वर्ग प्रभावित हो रहा है। अगर, समीक्षा नहीं होगी कौन लोग जहरीली शराब पी रहे हैं, जिनकी वजह से सूबे में शराब बिक रहा है, यह सब जांच का विषय है। हम मांग करते हैं कि मुख्यमंत्री अविलंब शराबबंदी कानून की समीक्षा करें। आम लोगों से राय लें कि शराबबंदी कानून कितना सही है और क्या बदलाव होना चाहिए। ताकि पता चला कि शराबबंदी कानून ने पिछले पांच साल में क्या पाया और क्या खोया है?
यह भी पढ़ें : Bhojpur: बालू घाट पर कब्जे के लिए दो गुटों में फायरिंग, 2 की मौत
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided