सारण जहरीली शराबकांड को अभी ज्यादा समय नहीं बिता है। जब जहरीली शराब पीकर लगभग सैकड़ों लोगों की मौत हो गई थी। वही एक बार फिर से जहरीली शराब से मौत की घटना सारण जिले से ही सामने आई है। दरअसल नए साल का जश्न शराब पार्टी मनाना कई लोगों को महंगा पड़ गया है। छपरा के तरैया थाना अंतर्गत शाहनवाजपुर गांव निवासी सुनील कुमार ने भी नए साल का जश्न शराब पार्टी कर मनाई।जिससे उसकी मौत हो गई।
BPSC की तैयारी करने वाला युवक निकला जाली नोटों का तस्कर
पहले गई आखों की रौशनी फिर हुई मौ’त
दरअसल शराब पीने के बाद सुनील कुमार तबियत अचानक बिगड़ने लगी। उसकी आँखों की रौशनी भी खत्म हो गई। आनन-फानन में उसके परिजनों ने उसे अस्पतला में छपरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया। छपरा सदर अस्पताल के चिकित्सकों सुनील कुमार की जांच करने के बाद उसे प्राथमिक उपचार कर छपरा से पटना रेफर कर दिया गया है। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बता दें कि जो शराब सुनील कुमार ने पी थी वो जहरीली थी जिस वजह से उसकी मौत हो गई है। बता दें कि कई और लोग जिन्होंने नए साल के जश्न में डूब कर जहरीली शराब पी है, उनकी भी हालत काफी गंभीर है। जिनका इलाज फिलहाल अस्पताल में चल रहा है। जिसमें पंकज कुमार, सोनू अंसारी, मनोज साह, दिलीप राउत अदि का नाम शामिल है। ऐसी आशंका जताई जा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।