नवादा में ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के 21 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। सारे अपराधी बेखौफ होकर खुलेआम बगीचे में बैठकर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे थे। जिसकी सूचना पुलिस को लगी। जिसके बाद एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसओ ने कार्रवाई गिरोह के 21 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। मामला वारिसलीगंज के आजमपुर का हैं।
सारण: दो पक्षों के विवाद में हुई चाकूबाजी, कई लोग घायल
256 पेज का कस्टमर डाटा पुलिस ने किया बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से 23 मोबाइल, 4 नोटबुक, 256 पेज का कस्टमर डाटा बरामद किया हैं। दरअसल बिहार में भी ठगी का धंधा जोरों से फल-फूल रहा हैं। कभी नौकरी के नाम पर तो कभी ज्यादा मुनाफा का लालच देकर लोगों से ठगी की जा रही हैं। कभी कोई और लालच देकर ठगी को अंगम दे रहे हैं।
पटना के डॉक्टर से दवा के नाम पर ठगी
बता दें कि हाल ही में पटना में एक डॉक्टर से दवा मंगाने के नाम पर 3 लाख 56 हजार रुपये की ठगी की गई हैं। दरअसल डॉक्टर के मोबाइल पर अंजाम नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद को सीआरपीएफ का बड़ा अधिकारी बता कर जवानों के दवा के नाम पर कोटेशन मांग डॉक्टर को झांसे में लेकर उसके एकाउंट से लाखों रुपए निकाल लिया। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई।