बिहार के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की बहाली की अधिसूचना जारी करने को लेकर चल रहे आन्दोलन के छठे दिन शिक्षक अभ्यर्थियों ने भारी बवाल किया। बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के बैनर तले हो रहे आन्दोलन में शनिवार को बिहार के अलग अलग जिलों के शिक्षक अभ्यर्थी कारगिल चौक पहुंच गए और प्रदर्शन किया।
पटना में लगा जाम
शिक्षकों के आंदोलन से अशोक राजपथ समेत गांधी मैदान के इलाके में भारी जाम लग गया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संघ के उपाध्यक्ष मीकू पाल तथा नितेश पांडेय ने बताया कि सातवें चरण की प्राथमिक शिक्षकों की बहाली की मांग को लेकर पिछले छः दिनों से आन्दोलनं चल रहा है लेकिन शिक्षा विभाग के कोई अधिकारी धरनास्थल पर नहीं पहुंचे हैं, जिससे शिक्षक अभ्यर्थियों में काफी रोष है।
कारगिल चौक पर लाठीचार्ज, कई अभ्यर्थी घायल
भारी संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी अचानक कारगिल चौक पर प्रदर्शन करने लगे, जिसमें बड़ी संख्या में महिला अभ्यर्थी भी शामिल थी। अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर आक्रोशित थे। पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें कुमार सत्यम समेत दर्जनों अभ्यर्थियों को चोट लगी। घायलों का इलाज कराया जा रहा है। पुलिस ने मीकू पाल, ज्योति सिंघानिया समेत 14 शिक्षक अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें पाँच महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं।
और तेज होगा आन्दोलन
प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर गौरव ने शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिसिया कार्रवाई की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि पुलिसिया करवाई से शिक्षक अभ्यर्थी डरने वाले नहीं है। यदि एक सप्ताह के अंदर सातवें चरण की प्राथमिक शिक्षक विज्ञप्ति जारी नही की गई तो अभ्यर्थी आंदोलन और तेज करेंगे।