राजधानी पटना में पुलिस और प्रशासनिक गाड़ियों की आपस में भिडंत हो गई है। इस घटना में कुछ लोग जख्मी हो गए है। फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है। उक्त घटना पटना के एस.के.पुरी थाना क्षेत्र के पंप हाउस’ अटल पथ ओवर ब्रिज के पास का है, जहां रॉन्ग साइड से आ रही वैशाली पुलिस की जीप, सामने से आ रही एक अन्य प्रशासनिक स्कॉर्पियो कार से जा टकराई, जिसमें दोनों गाडियों को काफी क्षति तो पहुची ही, साथ ही कई लोग बुरी तरह से घायल भी हो गए है। फिलहाल इस घटना की सूचना मिलने पर यातायात पुलिस और स्थानीय एसके पुरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ियों को अटल पथ के बीच सड़क से हटाकर रोड किनारे साइड कर दिया गया।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided