पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को उस वक्त वीडियो मैसेज कर धमकी दी गई जब सांसद पप्पू यादव बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के साथ उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे। धमकी देने वाले लोगों ने वीडियो भेज कर कहा कि एक सप्ताह के अंदर पप्पू यादव के चिथड़े चिथड़े उड़ा देंगे। वहीं फोन करके यह भी कहा गया कि पूर्णिया सांसद को समझा देना कि लॉरेंस बिश्नोई से माफी मांग ले वरना एक सप्ताह के भीतर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे। इस बाबत पूर्णिया सांसद ने भी कहा कि अभी-अभी तुरंत उन्हें कार्यक्रम के दौरान धमकी मिली है। जिसमें धमकी देने वाले का चेहरा भी स्पष्ट नजर आ रहा है। जिसे हमने दिल्ली भेज दिया है।
इस मामले में पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि सांसद ने जब से लॉरेंस बिश्नोई पर टिप्पणी की, तब से ही धमकी मिल रही है। हालांकि, अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि सांसद को धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से ही मिल रही है। उन्होंने कहा कि सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हमलोगों की है। पूर्व में धमकी के कई मामले सामने आये हैं। इसकी जांच पड़ताल में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कनेक्शन की बात सामने नहीं आई है। कई जगहों से सांसद को धमकी दी जा रही है। धमकी में जिन नंबरों का इस्तेमाल किया जा रहा था, इसमें जो विदेश गये हैं, वहां के नंबरों का इस्तेमाल भारत से ही हो रहा है। हम लोग हर थ्रेट को मानकर चल रहे हैं कि सही थ्रेट है। उसी हिसाब से कार्रवाई की जा रही है।
पर्याप्त बल की व्यवस्था कर दी गई है
एसपी ने कहा कि हर धमकी की जानकारी मिल रही है, इस पर काम चल रहा है। हाल ही में सांसद को धमकी देने वाला दिल्ली से गिरफ्तार महेश पांडे से यह साबित नहीं हो सका कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंधित है। हो सकता है कि कोई निजी स्वार्थ के लिए फोन पर धमकी दे रहा था। लेकिन, यह नहीं कहा जा सकता है कि अब जो कॉल आ रहे हैं, उसका कोई कनेक्शन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सांसद द्वारा जिस प्रकार से स्टेटमेंट दिया गया था, उस कारण से हो रहा है। सांसद की सुरक्षा के लिए पर्याप्त बल की व्यवस्था कर दी गई है।
खूब फ़जीहत करा रहे हैं नीतीश कुमार के विधायक… एसपी-सांसद किसी को नहीं छोड़ा
बता दें कि शनिवार को 24 घंटे में जान से मार डालने की धमकी के बाद रविवार को भी निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को पांच से छह दिन में जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बिहार टीम का सदस्य बताया है। इस बार उन्हें ये मैसेज पाकिस्तान से नहीं बल्कि राम बाबू राय नाम से भेजा गया है। 7480840395 व्हाट्सएप नंबर से धमकी देते हुए कहा गया है कि पप्पू यादव को पांच से छह दिन में खत्म का आर्डर मिला है, हम लोग उसे जल्द मारेंगे। हम पटना पहुंच चुके हैं।
स्वयं को को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बिहार टीम का सदस्य बताते हुए यह युवक ऑडियो कॉल में कहता दिखाई दे रहा है कि ‘पप्पू यादव से कहिए कि वो लॉरेंस भाई से माफी मांग ले। अगर वह माफी नहीं मांगते हैं, तो हम लोग उन्हें मारकर ही दम लेंगे। हम जिस मिशन पर आए हैं उसे किसी भी कीमत पर पूरा करेंगे। धमकी देने वाले ने 13 सेकंड का एक वीडियो भी भेजा है। पहले पप्पू यादव को पाकिस्तान से आये धमकी के ऑडियो कॉल में पांच करोड़ की मांग की जा चुकी है। ऑडियो कॉल में धमकी देने वाला यह कहा था कि गोल्डी भाई ने कहा है कि पांच करोड़ मांगो, देता है तो ठीक, नहीं तो मार दो।