नवादा : वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में साइबर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर 16 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया। जिसमें कोचगांव से 13 एवं खानापुर, सोरहीपुर एवं सिमरीविगहा गांव से एक-एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया गया है। नवादा एसपी अभिनव धीमान ने जानकारी देते हुए कहा कि साइबर क्राइम को समाप्त करने के लिए लगातार प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से नजर रखी जा रही है। सोमवार को कोचगांव गांव के आसपास इलाके में साइबर अपराधियों की एक्टिव होने सूचना मिली थी।
झारखंड चुनाव में नक्सलियों की साजिश विफल… औरंगाबाद पुलिस ने सर्च अभियान में IED व विस्फोटक बरामद की
सूचना के आलोक में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया। जिसके बाद कोचगांव गांव में छापेमारी कर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों द्वारा धनी फाइनेंस एवं इंडिया बुल्स के नाम पर लोगों को सस्ते लॉन का ऑफर दिया जाता था। सस्ते लोन के लालच में लोगों को अपने जाल में फंसाकर लोगों से ठगी करते थे।
झारखंड : बीजेपी उम्मीदवार के लिए प्रचार करने पहुंचे मिथुन चक्रवर्ती.. भीड़ में किसी ने मार ली पॉकेट
इसमें वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगांव गांव से राजनीति सिंह के पुत्र रवि रौशन कुमार, स्व रामवचन सिंह के पुत्र शिवम् कुमार,रूदल पासवान के पुत्र गोपाल कुमार, विरेन्द्र सिंह पासवान के पुत्र सागर पासवान तिरपित सिंह के पुत्र विपुल कुमार, भरत राम के पुत्र मिथुन कुमार, स्व कामता पासवान के पुत्र अरूण पासवान,अनुज सिंह के पुत्र सुमित कुमार, महेंद्र सिंह उर्फ डब्लू सिंह के पुत्र दिव्यांश कुमार,अंकुर सिंह के पुत्र छोटू कुमार, पिंकू सिंह के पुत्र सोनू कुमार उर्फ विराट, अशोक साव के पुत्र सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया।
जबकि वारिसलीगंज के खानापुर गांव से अशोक कुमार के पुत्र अमित कुमार,सोरहीपुर गांव से बिपीन सिंह के पुत्र निवास एवं सिमरीविगहा गांव से सुनील पासवान के पुत्र कौशल कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार साइबर अपराधियों से 15 मोबाइल, 27 सीम, 03 मोटरसाइकिल, 01 लेपटॉप,07 डेबिट कार्ड,17 आधार कार्ड,03 पैन कार्ड,01 वोटर कार्ड एवं 01 बैंक पासबुक बरामद किया गया।