भारत नेपाल सीमा के किशनगंज के गलगलिया बॉर्डर पर किशनगंज पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त रूप से एक संदिग्ध पाकिस्तानी मूल की अमेरिकन नागरिकता वाली महिला को हिरासत में लिया। महिला दरअसल भारतीय सीमा से नेपाल बिना वैध दस्तावेज के पार करने की कोशिश कर रही थी। जिस दौरान उसे पुलिस द्वारा पकड़ा गया। महिला से पूछताछ के दौरान यह पता चला कि वह दो नामों के साथ भारत और भारत के बाहर टूर करती थी। महिला के खिलाफ भारत मे बिना वीजा के अवैध रूप से प्रवेश करने, हवाई यात्रा करने और चोरी छिपे भारत से नेपाल में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
दो नामों से मिला बोर्डिंग पास
पकड़ी गई महिला फरीदा मल्लिक अमेरिका के कैलीफोरनिया की रहने वाली है। जानकारी के अनुसार पूर्व में भी उतराखंड में एसएसबी ने इस महिला को पकड़ा था और वो ग्यारह महीना भारत की जेल में थी और सजा काटने के बाद वापस उसको यूएसए भेज दिया गया था। जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ है कि अमेरिकी पासपोर्ट में उसका नाम फरीदा मलिक अंकित है। लेकिन उसने दिल्ली से बागडोगरा(नेपाल) की हवाई यात्रा के दौरान सना अख्तर के नाम से टिकट बुक कराया था। इससे पहले वह पंतनगर(उत्तराखंड) से दिल्ली पहुंची थी। महिला के पास पुलिस ने पंत नगर से दिल्ली और दिल्ली से बागडोगरा का हवाई टिकट बरामद किया है।
इससे पहले भी वह दूसरे देश से हवाई यात्रा कर नेपाल गई है। हालांकि आरोपी महिला पुलिस को वैध दस्तावेज उपलब्ध कराने में नाकाम रही।मालूम हो की एक नवंबर की शाम वह बागडोगरा एयरपोर्ट से एक टैक्सी पर सवार होकर गलगलिया स्थित भात गांव पहुंची थी और इंडो-नेपाल बोर्डर क्रॉस करने की कोसिस कर रही थी। जिस दौरान पुलिस ने उस महिला को गिरफ्तार किया।
पुलिस को भ्रमित करने के लिए नकली कार्ड दिखाया
सीमा पर करने के दौरान पकड़े जाने पर महिला ने अपना नाम सना अख्तर बताया था और पुलिस को भ्रमित करने के लिए उसने एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन नोएडा का कार्ड दिखाया था। लेकिन जब उससे अन्य परिचय पत्र की मांग की गई तो उपलब्ध कराने में नाकाम रही। जब उससे दिल्ली से बागडोगरा फ्लाइट के टिकट की मांग की गई। लेकिन टिकट निकालने के दौरान उसके बैग से कई एयर टिकट और बोर्डिंग पास निकला। जिसमें एक कतर एयरवेज मे फरिद मलिक नाम से भी था। गिरफ्तार महिला के पास से पाकिस्तान की नागरिकता त्याग प्रमाण पत्र का फोटो भी बरामद किया गया है। इसके अलावा महिला के पास से अमेरिकी पासपोर्ट नंबर भी बरामद किया गया है। पासपोर्ट में आरोपी महिला का नाम फरीदा मालिक जन्म स्थान पाकिस्तान अंकित है।