बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन कर रहे जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को सोमवार सुबह पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्रशांत किशोर 2 जनवरी की शाम 5 बजे से पटना के गांधी मैदान में शांतिपूर्ण अनशन पर बैठे थे।
सोमवार सुबह करीब 4 बजे पुलिस ने गांधी मैदान में कार्रवाई करते हुए प्रशांत किशोर को जबरन हटाया। इस दौरान भारी विरोध हुआ और तनावपूर्ण माहौल बन गया। एक पुलिसकर्मी ने प्रशांत किशोर को थप्पड़ मारा और उन्हें जबरन एंबुलेंस में बैठाया गया। घटना के दौरान जनसुराज के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई का जमकर विरोध किया, लेकिन पुलिस ने लाठीचार्ज कर धरनास्थल को खाली करा लिया।
प्रशांत किशोर को गांधी मैदान से पटना AIIMS ले जाया गया, जहां उनका मेडिकल चेकअप कराया जाना था। हालांकि, उन्होंने किसी भी प्रकार का इलाज कराने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस उन्हें पटना से बाहर नौबतपुर इलाके की तरफ ले गई। फिलहाल, प्रशांत किशोर को किसी अज्ञात स्थान पर रखा गया है।