कटिहार: केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा-2024 के सिपाही परीक्षा के दौरान तीन युवक को कदाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ये सभी असली परीक्षार्थी के पहचान पत्र के साथ परीक्षा में सम्मीलित हुए थे। ये मामला कटिहार के जवाहर नवोदय विद्यालय का है जहां इन तीनों आरोपीयों को पकड़ा गया है। बता दें कटिहार जिले में केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा-2024 जारी है।
इसी कड़ी में कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय में तीनो अलग अलग अभ्यर्थी की ओर परीक्षा दे रहे थे। वहीं जांच के दौरान इन तीनों पर परीक्षक को संदेह हुआ। इसके बाद इनके दस्तावेजों की जांच की गयी तो सारा मामला खुल गया। प्रारंभिक जांच के बाद कदाचार के आरोप में तीनो को पुलिस आवश्यक कार्रवाई के लिए कोढ़ा थाना ले गई है। वहीं कोढ़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। जहां परीक्षा केंद्र पर दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया है और आगे आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक से सूचना प्राप्त हुई और इस सूचना पर जवाहर नवोदय विद्यालय में परीक्षा दे रहे छात्र से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान बांका निवासी सुमन कुमार के बदले प्रभाकर कुमार जो मुंगेर के धनपुरा का निवासी है वह परीक्षा दे रहा था जिसे गिरफ्तार किया गया।
उसी क्रम में पुनः जांच की गई तो बांका के अरविंद कुमार के बदले रोशन कुमार जो भागलपुर ग्राम सीतारामपुर का निवासी है उसे परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किया गया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया है कि कल तीन गिरफ्तारी हुई है जिसमें आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।