पटना के नौबतपुर से दो कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है। दोनों अपराधियों पर एक बिजली व्यवसाई और एक होमियोपैथी डॉक्टर को गोली मारने का आरोप है। उक्त घटना 11 फरवरी को हुई थी।
इस बाबत सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फुलवारी शरीफ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी विक्रम सिहाग के नेतृत्व में एसटीएफ़ जवानों को शामिल करते हुए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। टीम ने धावा बोलते हुए इन दोनो कुख्यातों (अवनीश कुमार, 21 वर्ष और शुभम कुमार, 22 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। अपराधियों के पास से देसी कट्टा, चार जिन्दा कारतूस, 35 पुडिया स्मैक और 2 मोबाइल फ़ोन भी बरामद किया गया है।
वही सिटी एसपी पूर्व, अभिनव धीमान ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि नौबतपुर सहित पटना के बाईपास, शाहपुर और अथमलगोला थाना में इन दोनों के खिलाफ कई मामले भी दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि कुख्यात जटहा गैंग से भी इनके जुड़े होने की जाँच की जा रही है।