85 वर्षीय वृद्ध महिला और राजद के प्रदेश सचिव रामाशीष रंजन के माता के साथ बिहार पुलिस की बर्बरता का वीडियो वायरल होने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पुलिस के खिलाफ एक्शन की मांग की है। तेजस्वी यादव ने खुद अरवल एसपी को फोन लगाकर घटना पर आक्रोश जताते हुए कहा कि ‘दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की जाए।’
दरअसल अरवल के वाजितपुर कैरवां हंकार निवासी राजद के प्रदेश सचिव रामाशीष रंजन को लड़का प्रिंस रंजन खजुरी पंचायत से पैक्स का चुनाव लड़ रहा था, इस दौरान खजुरी बूथ पर वोटिंग के दरम्यान ड्यूटी पर तैनात एसआई राघव झा और रामाशीष रंजन के बीच विवाद हो गया था। विवाद के बाद रात में भारी संख्या में पुलिस बल वाजितपुर कैरवां हंकार गांव जाकर रामाशीष रंजन और मुखिया भाई अभिषेक रंजन के घर जाकर छापेमारी की और उसके बेटे प्रिंस रंजन सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया।
छापेमारी के दौरान घर में लगे सीसीटीवी फुटेज के वायरल होने के बाद जिले का सियासी पारा हाई हो गया, सीसीटीवी फुटेज में पुलिस 85 वर्षीय वृद्ध लखमणों देवी जो राजद नेता रामाशीष रंजन और मुखिया अभिषेक रंजन की मां है, उन्हें बुरी तरह से पिटती नजर आ रही रही है।