मुजफ्फरपुर बैंक लूट कांड को लेकर अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस के साथ लूट में शामिल अपराधियों की भिडंत हो गयी। इस मुठभेड़ में कांटी साइन निवासी कुख्यात अपराधी रंजन पटेल को गोली लग गयी। घायल अपराधी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बैंक लूटने के प्रयास के दौरान अपराधियों ने गार्ड को घायल कर जो राइफल लूटी थी, उस लुटे हुए राइफल को भी घायल कुख्यात से पुलिस ने बरामद कर लिया है।
मुजफ्फरपुर के कांटी में अपराधियों ने बैंक लूटने कि असफल कोशिश की थी बाद में पुलिस जब अपराधियों पर धार मारने उनके गुप्त ठिकाने पहुंची, तो इस क्रम में कांटी पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ खड़ा हो गया। अपराधियों ने पुलिस पर करीब आधा दर्जन फायरिंग का दी। हालाँकि इस भीडंत में किसी पुलिस वाले के हताहत होने की खबर तो नहीं आ रही लेकिन अपराधियों की गोली से पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी जिसमे गाडी के बोनेट पर दो गोलियां और शीशे पर एक गोली लगी। इसमें आत्मरक्षार्थ पुलिस को भी फायरिंग करनी पडी जिसमे एक अपराधी को गोली लग गयी। बेहतर चिकित्सा के लिए पुलिस ने अपराधी को अस्पताल में भर्ती कराया है।
एसएसपी राकेश कुमार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की 23 फरवरी को कांटी थाना क्षेत्र में बैंक लूट का असफल प्रयास किया गया था । इसमें गार्ड को गोली मारकर राइफल की लूट कर ली गई थी । कल शाम इस मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया था , उसी की निशानदेही पर आज सुबह चार बजे कांटी इलाके के मधुकर छपरा के चवर में छापेमारी की गई जहां अपराधी छुपे हुए थे । अपराधियों ने पुलिस पर गोली चला दी और आत्म रक्षा में पुलिस फायरिंग की गई, जिससे एक अपराधी घायल हो गया है। घायल अपराधी के पास से लूटी गई राइफल और गोलियां 41 घण्टे के अन्दर बरमाद कर ली गई है।