मोतिहारी पुलिस हथियार के साथ अब मिर्ची ग्रेनेड से असामाजिक तत्व से निपटेगी। मोतिहारी में हाल के दिनों में पुलिस पर कई हमले और कुख्यात अपराधी से भिड़न्त होने के बाद मोतिहारी पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। जिले के सभी गस्ती दल को मिर्ची ग्रनेड से लैस किया जा रहा है। वहीं मोतिहारी पुलिस ने मिर्ची ग्रेनेड का मॉक ड्रिल का प्रशिक्षण भी दिया है।
मोतिहारी में हाल के दिनों में पहाड़पुर पुलिस पर हमला में दो पुलिसकर्मी घायल हुए। मुफसिल थाना के बासमनपुर गांव में पुलिस पर हमला, बनकटवा प्रखंड क्षेत्र में अवैध चिरान की छापेमारी में पुलिस पर हमला, डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में पुलिस पर हमला, पीपरा थाना क्षेत्र में पुलिस पर हमला से त्रस्त होकर मोतिहारी पुलिस ने मिर्ची ग्रेडेड से भीड़ तंत्र से निपटने की तैयारी में जुटी है। मोतिहारी पुलिस साथ ही पुलिस पर हमलावरोंकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने में जुटी है।
सुबह-सुबह सैकड़ों की संख्या में पटना पहुंचे ग्राम रक्षा दल… बढ़ाई गई सीएम आवास की सुरक्षा
यहां बता दें कि मोतिहारी पुलिस ने पुलिस पर हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चला कर 42 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस पर हमला के आरोप में ढाका अनुमंडल क्षेत्र से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया, अरेराज अनुमंडल क्षेत्र से छह, चकिया अनुमंडल क्षेत्र से 13, मोतिहारी सदर अनुमंडल क्षेत्र से 09, रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र से 02 के साथ कुल 42 हमलावरों से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
वहीं मोतिहारी के डुमरिया घाट पुलिस की कुख्यात समीर सिंह से मुठभेड़ होने से परेशान पुलिस ने मिर्ची ग्रेनेड जैसा मॉक ड्रिल मोतिहारी पुलिस को देने के साथ जिले भर के सभी थानों की गस्ती दल को लैस करने में जुटी है। मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया है जिले भर के सभी थानों की गस्ती दल के गाड़ी में मिर्ची स्प्रे से लैस किया जा रहा है। साथ ही मिर्ची स्प्रे का मॉक ड्रिल का प्रशिक्षण दिया गया है। ताकि किसी भी असामाजिक तत्व द्वारा पुलिस पर हमला किया जाता है तो मिर्ची स्प्रे कर निपटा जा सके।