कटिहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यह कामयाबी कटिहार के मोहना चांदपुर दियारा में 2 दिसंबर को हुए नरसंहार मामले में मिली है। पुलिस ने नरसंहार में प्रयुक्त थ्री फिफ्टीन बोर के दो रायफल और 11 जिंदा कारतूस बरामद किया है। वही मोहन ठाकुर गिरोह के कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
मोहन ठाकुर गिरोह का कारनामा
अब तक इस मामले में कुल 13 अपराधी गिरफ्तार किए गए है। ऐसा बताया जा रहा है कि मोहन ठाकुर गिरोह के सरगना ने दियारा गैंगवार की घटना को अंजाम दिया था। जिसमे पांच लोगो की हत्या कर दी गई थी। यह घटना 2 दिसंबर को हुई थी। घटना के बाद पूरे इलाके में हडकंप मच गया था। यह ऐसा इलाका है जहां वर्चस्व की भी लड़ाई हमेशा जारी रहती है। दियारा वैसा इलाका है जो गंगा किनारे स्तिथ रहती है। गंगा के पानी हटते ही वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो जाती है। ऐसा ही घटना में मोहन ठाकुर भूमिहार जाति से संबंध रखता है और मरने वाले यादव जाति से।
जातीय वर्चस्व का मामला
घटना के बाद कटिहार आरक्षी अधीक्षक के नेतृत्व मे दियारा के इलाके में लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश बनाई जा रही थी। जिसमे मोहन ठाकुर गिरोह का एक सरगना न्यायलय में आत्म समर्पण भी किया था। घटना के बाद एसटीएफ की टीम ने इस घटना को अंजाम देने वाले चार मुख्य शूटर को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया था। जबकि दियारा के इलाके से 8 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई गई थी। सभी गिरफ्तार आरोपी का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है।