शेखपुरा : जिला की विधि-व्यवस्था की समीक्षा को लेकर शनिवार को मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त संजय सिंह की अध्यक्षता बैठक हुई। जिला समाहरणालय के मंथन सभागार में हुए बैठक में मुंगेर के पुलिस उप महानिरीक्षक संजय कुमार, शेखपुरा के जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन, एसपी बलिराम कुमार चौधरी के साथ एडीएम, डीएसपी, जिला अभियोजन पदाधिकारी, लोक अभियोजक, विभिन्न विशेष न्यायालयों के लोक अभियोजक, सहायक लोक अभियोजक भी शामिल हुए। बैठक के बाद प्रमंडलीय आयुक्त ने बताया न्यायालयों में लंबित मुकदमों की सुनवाई में तेजी लाने और आरोपितों को सजा दिलाने में तेजी लाने के लिए जिला प्रशासन को न्यायालय से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया है।
सैलरी घोटाला : तेजस्वी यादव ने JDU नेता नीरज कुमार को 12 करोड़ रुपये के मानहानि का नोटिस भेजा
आयुक्त ने बताया जिला के विभिन्न न्यायालयों में लगभग 13 हजार मामले लंबित हैं। बैठक में जिला प्रशासन को विभिन्न मुकदमों में समय पर गवाहों को उपस्थित कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि गवाही के अभाव में न्यायालयों में मामले की सुनवाई लंबित नहीं हो। संगीन अपराधों के साथ भूमि विवाद से जुड़े मामले, अनुसूचित जाति के उत्पीड़न, शराब बंदी कानून से जुड़े मुकदमों की सुनवाई में विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है। लोक अभियोजकों से भी मुकदमों की सुनवाई में तेजी लाने के लिए जिला प्रशासन से आवश्यक सहयोग लेने की सलाह दी गई है। शेखपुरा के निर्माणाधीन पुलिस लाइन के काम में तेजी लाने को कहा गया है। बैठक में जिला की विधि-व्यवस्था तथा यातायात की समस्या पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
पुलिस को सतर्कता का निर्देश
मुंगेर के पुलिस उप महानिरीक्षक संजय कुमार ने बताया शेखपुरा में हुई समीक्षा बैठक में दिवाली और छठ पर्व को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। पुलिस थानों को गश्ती के साथ डायल 112 की गश्ती को और सघन करने का निर्देश दिया गया है। शेखपुरा में यातायात को व्यवस्थित करने तथा जाम की समस्या से निबटने के लिए चौक-चौराहों पर पुलिस को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया है।