बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आज शुक्रवार को राज्य की पुलिस एवं कारा प्रशासन विभाग की 139 नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन और 192 नये भवनों का शिलान्यास किया गया। पटना के एक अणे मार्ग स्थित सीएम आवास के संकल्प भवन में विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये ये उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। इस समारोह में सीएम नीतीश के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और शिक्षा मंत्री विजय चौधरी भी शामिल हुए।मिली जानकारी के अनुसार 459.52 करोड़ की लागत से राज्य की पुलिस एवं कारा विभाग के 139 नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन किया गया है। जबकि 996.53 करोड़ की लागत से बनने वाले 192 भवनों का शिलान्यास भी किया गया।इसके साथ ही सड़क दुर्घटना जांच एवं मुआवजा भुगतान हेतु परिवहन विभाग की ओर से पुलिस पदाधिकारियों को eDAR(इलेक्ट्रॉनिक डिटेल्ड एक्सीडेंट रिपोर्ट) सॉफ्टवेयर युक्त कुल 1220 स्मार्ट मोबाईल फोन का वितरण भी किया गया।