बिहार की राजधानी पटना में पीटी टीचर्स पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया है अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरे इन टीचर्स को पहले तो पुलिस ने रोकने का प्रयास किया लेकिन टीचर्स रुके नहीं तो पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। इस दौरान कई टीचर्स को चोट लगी है।
फिजिकल टीचर्स शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के सेवा शर्त और वेतनमान में सुधार की मांग कर रहे हैं। इसमें इनकी मांग है कि इनका वेतन बढ़े जो अभी 8000 रुपए है। विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन ये पीटी टीचर्स सड़क से अपनी मांग उठाते हुए सदन में पहुंचाने का प्रयास कर रहे थे।
[slide-anything id="119439"]