बिहार के बेतिया जिला में बीते दिन अपहरण का लाइव वीडियो सामने आने के बाद पूरे बिहार में सनसनी फैल गई। ये पूरा मामला बेतिया जिला के मुफ्फसील थाना क्षेत्र का है। इस अपहरण के पीछे पिनु डॉन का हाथ है। वहीं इसके बाद पिनु डॉन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रहीं है। पिनु को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने एक विशेष टीम बनाई है।
कल दिनदहाड़े पिनु ने महनागनी से शिवपुजन महतो का अपहरण किया था। पिस्टल की नोक पर अपहरण कर बेतिया के पुष्पांजलि होटल लाया था। वहां से जबरन उसकी जमीन लिखा कर फिर उसे छोड़ दिया था। इस मामले में मुफ्फसील थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस पिनु की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। बेतिया सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि पिनु के दो ठिकानो पर पुलिस ने देर रात्रि छापेमारी की है।
बिहार में मंत्री का भाई दिनदहाड़े करता है अपहरण… तेजस्वी यादव ने दिखाया सबूत
वहीं इस मामले को लेकर बिहार की राजनीति भी गरमा गई है. लगातार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सीएम नीतीश कुमार को घेरने में लगे है, और मुख्यमंत्री से सवाल पूछ रहें है बिहार में ये कौन सा राज चल रहा है। अपहरण का वीडियो दिखाते हुए तेजस्वी ने कहा कि ये मंत्री का भाई है। इस व्यक्ति पर एक नहीं बल्कि दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं लेकिन ये व्यक्ति खुलेआम घूम रहा है। यह पटना में सचिवालय के पीछे जमीन कब्जा करता है। दिनदहाड़े पिस्टल की नोक पर अपहरण करता है।