रोहतास : नगर निगम सासाराम के मुबारकगंज मोहल्ले में शनिवार की सुबह छापेमारी के दौरान रोहतास पुलिस को अब तक की सबसे बड़ी सफलता हाथ लगी है। रोहतास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध हथियार एवं मादक पदार्थों के कारोबार से जुड़े बुलाकी कंहार एवं गोपाल कंहार के कई संदिग्ध ठिकानों पर लगभग 6 घंटे तक छापेमारी की। जहां से भारी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ काफी मात्रा में मादक पदार्थ हेरोइन भी बरामद किए गए हैं। छापेमारी के लिए भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने इस दौरान कुल ग्यारह लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
RJD प्रत्याशी अजीत सिंह ने कहा- मैं भी भाजपा को वोट देता, अगर…
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहतास पुलिस को तस्करी के लिए भारी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ मादक पदार्थ सासाराम लाए जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद रोहतास एसपी रौशन कुमार, एएसपी कोटा किरण कुमार, सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार, सदर एसडीएम आशुतोष रंजन, नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय एवं भारी संख्या में पुरुष व महिला पुलिस बल सासाराम नगर थाना क्षेत्र के मुबारकगंज मोहल्ले में कई संदिग्ध ठिकानों पर सुबह 3 बजे छापेमारी के लिए पहुंचे। इस दौरान बुलाकी कंहार एवं गोपाल कंहार के घरों के साथ-साथ आसपास के 5 से 6 घरों की सघन तलाशी ली गई और लगातार 6 घंटे तक चली छापेमारी में अवैध हथियार व करोड़ों के मादक पदार्थ के साथ कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया। हालांकि इस क्रम में पुलिस ने कई अन्य संदिग्ध लोगों को भी हिरासत में लिया था, जिन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।
मुकेश सहनी ने भाजपा का किया नामकरण, कहा- BJP मतलब ‘भारत जलाओ पार्टी’
वहीं मामले में नगर थाना सासाराम में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एसपी रौशन कुमार ने बताया कि अवैध हथियार एवं मादक पदार्थों के संगठित अपराध को लेकर सासाराम में कई संदिग्ध ठिकानों पर सुबह 3 बजे से छापेमारी की गई है। जहां से काफी संख्या में छोटे बड़े हथियारों के साथ मादक पदार्थ, नगद रूपए, क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड, मोबाइल, लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक तराजू आदि बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि छापामारी के दौरान कुल ग्यारह लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक विधि विरुद्ध बालक भी शामिल है।
सिंडिकेट का मुख्य सरगना भी गिरफ्तार
एसपी रौशन कुमार ने बताया कि इस पूरे अवैध सिंडिकेट का गोपाल चंद्रवंशी का 22 वर्षीय पुत्र रोहन कुमार उर्फ रोहन चंद्रवंशी मास्टरमाइंड है। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि अन्य अभियुक्तों में चेनारी थाना क्षेत्र के ग्राम पिठियांव निवासी अल्तमस उर्फ जैद अली, झारखंड के छतरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिलदाग गांव निवासी गांधी कुमार, मुबारकगंज मोहल्ला निवासी धीरज कुमार, विकास कुमार उर्फ पप्पू, अनुराग राज, दलेलगंज निवासी रंजीत कुमार, चौक बाजार निवासी अंतीक कुमार, संझौली थाना क्षेत्र के अमेठी निवासी कुंदन कुमार, मोहल्ला करन सराय निवासी यश कुमार एवं एक विधि विरुद्ध बालक शामिल है।
मादक पदार्थ के साथ भारी मात्रा में हथियार जब्त
छापेमारी के दौरान रोहतास पुलिस ने 1.882 किलोग्राम मादक पदार्थ के साथ एक देसी कट्टा, एक देशी पिस्तौल, दो मैगजीन, 7.6 एमएम का 14 जिंदा कारतूस, 9 एमएम का 25 जिंदा कारतूस, दो देसी बंदूक, एक लोहे का बना धारदार तलवार, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 3 क्रेडिट कार्ड, तीन एटीएम कार्ड, चार पैन कार्ड, 19 एंड्राइड मोबाइल, तीन कीपैड मोबाइल, एक लैपटॉप, एक टैब एवं कुल 1 लाख 31 हजार 120 रुपए नगद राशि जब्त किया है।
40 कमरों के बने तहखाने को देख पुलिस के उड़े होश
गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की सुबह 3 बजे भारी संख्या में पुलिस बल के साथ छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम ने जब आसपास के घरों की तलाशी लेनी शुरू की तो घरों के नीचे बने तहखानों को देख उसके होश उड़ गए। अवैध कारोबार से जुड़े तस्करों ने घरों के नीचे गुपचुप तरीके से 40 कमरों का एक तहखाना भी बना रखा था। जिसकी तलाशी के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में मादक पदार्थों के साथ अवैध हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। बताया जाता है कि इस दौरान पुलिस ने आसपास के कुल 5 से 6 घरों में भी सघन तलाशी ली और इस कारोबार से जुड़े कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया।
सुबह 3 बजे भारी संख्या में पुलिस बल को देख सहमे लोग
इधर इलाके में शनिवार की सुबह 3 बजे अचानक भारी संख्या में पुलिस बल के पहुंचने से लोगों में दहशत माहौल हो गया और छापेमारी की खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गई। बताया जाता है कि दो बड़े वाहनों से कुल सौ की संख्या में पुलिस बल छापेमारी में लगाए गए थे तथा पुलिस प्रशासन के कई वरीय अधिकारी भी पूरे छापेमारी के दौरान घटनास्थल पर मौजूद रहे।