अहले सुबह सोमवार को पुलिस की टीम ने सीतामढ़ी जेल में छापेमारी की है। इस रेड का असल मुद्दा है बिहार में क्राइम को कंट्रोल करना है। डीएम-एसपी के नेतृत्व में यह रेड चल रहा है। इसके साथ ही इस रेड में जेल के वार्ड से लेकर सेल तक की सघन छापेमारी जारी है।
जेल में कई वस्तुएं बरामद
इसके साथ ही कई ट हो में पुलिस भी मिलकर छापेमारी कर रही है। जिसमे वार्ड से लेकर सेल तक की तलाशी ली जा रही है. साथ ही इस छापेमारी में पुलिस को सीतामढ़ी जेल से स्मार्ट फोन, किपैड फोन एक चाकू और कुछ गांजा-खैनी अन्य चीज भी बरामद किया गया है। जिसके लिए एक प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।
रेड में SP, DM समेत अन्य लोग मौजूद
जल में चल रही इस छापेमारी में एसपी, डीएम के अलावा डीडीसी, एसडीओ, एसडीपीओ सुबोध कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर डीके सिंह, टाउन थाना प्रभारी राकेश कुमार, बथनाहा थाना प्रभारी और थाना प्रभारी शामिल है।