[Team Insider]: CM नीतीश कुमार (NitishKumar) की नीति पूर्णरूपेण से फेल होती दिख रही है। गुप्त सूचना के आधार पर आज बरारी शमसान घाट के पीछे केला के पेड़ के नीचे मिट्टी में कई किस्मों के ब्रांड के शराब बरामद किए गए।
जमीन के नीचे मिला शराब
मीडिया से बात करते हुए मद्द निषेध विभाग के इंस्पेक्टर चंदन कुमार ने बताया कि हम लोगों को शराब होने का पहले से भी शक था। आज दो लोगों से गुप्त सूचना के आधार पर शराब छुपाने की जानकारी हुई। हमलोगों ने छापेमारी की और जमीन के अंदर से कई किस्मों के शराब की बोतलें बरामद की गई है। अनुमान यह लगाया जा रहा है कि नए वर्ष को लेकर शराब का होम डिलीवरी करने वाले शराब व्यवसायी यह काम किया है। उन्हीं लोगों ने शराब जमीन में गाड़ कर छुपाई है।
अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं
मामले में तत्काल अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। मध निषेध इंस्पेक्टर ने यह कहा कि पुलिस-बल कई जगह पर छापेमारी कर रही है। अभी तक कोई शराब तस्कर गिरफ्त में नहीं आए हैं। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।