राजद विधायक रीतलाल यादव (Ritlal Yadav) के भाई पिंकू यादव के कई ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी की है। खगौल थाना अंतर्गत कोथवां स्थित घर समेत कई ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी की है। इस दौरान हथियार, नोट गिनने की मशीन और कैश समेत कई चीजें बरामद की गई हैं। यह कार्रवाई पटना एम्स के सुरक्षा अधिकारी पर दिनदहाड़े फायरिंग करने के मामले में की गई है।
बता दें कि राजद के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव ने 22 अगस्त 2024 को पटना एम्स के एक अधिकारी पर गोलीबारी करवाई थी और उन्हें धमकी भी दी थी। इसके बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और खोजबीन शुरू की। काफी खोजबीन के बाद भी पिंकू यादव अभी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है।
नीतीश सरकार ने पूर्व डीजीपी आलोक राज को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
दानापुर-2 एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि खगौल थाना में दर्ज केस 284/24 में कोर्ट के आदेश पर वारंट जारी किया गया था। इसी सिलसिले में पिंकू यादव उर्फ टिंकू यादव के कोठवा स्थित ठिकानों पर छापेमारी की गई है। इससे पहले 13 नवंबर को पुलिस ने पिंकू यादव के घर पर सरेंडर करने के लिए नोटिस चिपकाया था, लेकिन अभी तक वह सरेंडर नहीं किया है। बुधवार की देर रात पुलिस पिंकू यादव की तलाश में पहुंची थी. लेकिन वो नहीं मिला।
इस रेड के दौरान पुलिस ने 3 बंदूक बरामद की है, जिनमें किसी भी बंदूक का लाइसेंस नहीं है। इसके अलावा 11 लाख कैश, नोट गिनने की मशीन, पुराने स्टांप पेपर, जमीन के कागजात आदि मिले हैं। पुलिस ने इस कार्रवाई में फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट्स भी बरामद किए हैं। जिसमें पैसे के लेनदेन का जिक्र किया गया है।