देश में तीसरी बार एनडीए की सरकार (NDA Government) बनने वाली है। आज शाम प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं। भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड दीपांकर भट्टाचार्य ने केन्द्र में नरेंद्र मोदी की तीसरी बार सरकार बनने को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं इस चुनाव में भी धांधली हुई है।
उन्होंने कहा कि महागठबंधन कई सीटों पर काफी कम अंतर से चुनाव हारी है। साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू को लेकर भी कहा कि दोनों की नीतियां बीजेपी की नीति से अलग है। इसलिए यह सरकार कितने दिनों तक चलेगी कुछ भी कह पाना जल्दबाजी होगी।
नरेंद्र मोदी ने संभावित मंत्रियों के साथ की चाय पर चर्चा, 100 दिन का एजेंडा किया तय
नीतीश कुमार जी ने जनता से वादा किया है पूरे देश में जाति आधारित गणना, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना, आर्थिक मदद करने इन सबको जल्द से जल्द लागू करवाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन बिहार में कुछ कम सीट जरूर जीती हैं। लेकिन हमारे जो भी सांसद जीत के आए हैं, वह सदन में किसानों, गरीबों और मजदूरों की आवाज को बुलंद करने का काम करेंगे।
बताते चलें कि कॉमरेड विष्णुदेव प्रसाद यादव की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन मोतिहारी के राजेंद्र नगर भवन में किया गया था। जिसमें भाकपा माले के महासचिव कॉमरेड दीपांकर भट्टाचार्य के साथ-साथ लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद सुदामा प्रसाद, राजा राम प्रसाद, भाकपा माले के वरिष्ठ नेता कुणाल के साथ-साथ कई नेताओं ने कॉमरेड विष्णु देव यादव के चित्र पर माल्यार्पण किया।