Political News राष्ट्रीय जनता दल का ऐसे नेताओं पर एक्शन शुरू हो गया है, जिन्होंने पार्टी की छवि धूमिल करने का काम किया है. ऐसे ही भागलपुर जिले के पास नेताओं चिह्नित कर उन्हें पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. सभी पांचों नेताओं को छह साल के लिए निष्कासित किया है. यानी, छह साल के लिए उनकी छूट्टी कर दी है. इसमें कहलगांव के पवन भारती, गोराडीह के मो आफताब आलम, सन्हौला के शिव कुमार साह, सुलतानगंज के अजीत कुमर एवं सुलतानगंज की ही आशा जायसवाल शामिल है.
यह कार्रवाई राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह स्तर से हुई है. वहीं, कार्यालय आदेश सभी को भेज दिया गया है. इधर, निष्कासन का कार्यालय आदेश जारी होने के साथ राजद कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गयी. मंगलवार को पूरे दिन नेताओं के निष्कासन पर चर्चा होती रही.
दल विरोधी कार्य बता प्राथमिक सदस्यता से किया निष्कासित
भागलपुर जिले के सभी पांचों नेताओं पर दल विरोधी कार्य करने का आरोप लगाया है. जारी कार्यालय आदेश में लिखा है कि अनुशासन के विपरीत जन सुराज संगठन से जुड़ कर दल विरोधी कार्य कर रहे हैं, जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है. वहीं, राजद जिलाध्यक्ष सीपी यादव ने बताया कि राजद पार्टी में रहते हुए उक्त लोगों ने जनसुराज पार्टी की सदस्यता ली है. इसकी सूची प्रकाशित होने के साथ सामने आ गया कि कौन-कौन दल विरोधी कार्य किए हैं. इसके बाद कार्रवाई की गयी है.