गुरुवार को लालू यादव अचानक महुआ के लिए रवाना हो गए। उनके साथ मौजूदा विधायक मुकेश रोशन भी मौजूद थे। राजद सूत्रों के अनुसार, लालू यादव एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। हालांकि, उनकी यात्रा ऐसे समय में हुई जब महुआ सीट को लेकर चर्चा जोरों पर हैं। महुआ सीट को लेकर राजद के भीतर संभावित खींचतान के कयास लगाए जा रहे हैं। तेज प्रताप यादव की चुनाव लड़ने की इच्छा और लालू यादव की महुआ यात्रा ने इस चर्चा को और हवा दी है। महुआ में तेज प्रताप की वापसी की संभावना ने स्थानीय राजनीति में हलचल मचा दी है, जहां मौजूदा विधायक मुकेश रोशन खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
राजद सुप्रीमो लालू यादव की अचानक महुआ यात्रा ने बिहार की राजनीति में चर्चाओं को तेज कर दिया है। यह दौरा ऐसे समय पर हुआ जब उनके बड़े बेटे और बिहार के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की थी। इस बयान ने महुआ के मौजूदा राजद विधायक मुकेश रोशन की चिंताओं को बढ़ा दिया। महुआ विधानसभा क्षेत्र तेज प्रताप यादव के राजनीतिक करियर की शुरुआत का गवाह रहा है। उन्होंने 2015 के चुनाव में यहां से जीत दर्ज कर नीतीश सरकार में मंत्री पद संभाला था। हालांकि, 2020 के चुनाव में उनकी सीट बदलकर हसनपुर कर दी गई और महुआ से मुकेश रोशन को मौका मिला। मुकेश ने जीत दर्ज की और अब वहां के सिटिंग विधायक हैं।
हाल ही में तेज प्रताप यादव ने महुआ से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की, जिससे मुकेश रोशन असहज हो गए। तेज प्रताप के बयान के बाद मुकेश का एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वे कैमरे के सामने रोते हुए दिखे। इस घटना के बाद से कयास लगाए जाने लगे कि तेज प्रताप की संभावित वापसी से मुकेश रोशन अपनी सीट खोने के डर से परेशान हैं।