बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल के आबादी वाले बयान को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है। अलग-अलग पार्टी के नेता उनपर हमलावर हैं। बिहार में AIMIM के विधायक अख्तरुल ईमान ने भी संजय जायसवाल पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यदि किसी के घर बच्चा पैदा न हो तो उसके लिए सीमांचल ज़िम्मेदार नहीं है।
‘नफरत फ़ैलाने की कोशिश हो रही है’
अख्तरुल ईमान ने कहा कि अमित शाह के बिहार आने के पहले यहाँ नफरत फैलाने की कोशिश की जा रही है । जो भी ये बयान दे रहे हैं कि अररिया और किशनगंज में सबसे ज्यादा बच्चा पैदा होते हैं। उन्हें पता नहीं है कि आबादी बढ़ने की असली वजह ग़ुरबत(गरीबी) है, जो इन्हे नज़र नहीं आती है। उन्होंने कहा कि नफ़रत फ़ैलाने वाले हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई का प्रेम देखना चाहते हैं तो सीमांचल आ कर देंखे ।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided