बिहार नगर निकाय चुनाव को लेकर बिहार सरकार बैकफुट पर आ गई है। आखिरकार बिहार सरकार ने अतिपिछड़ा आयोग का गठन कर ही लिया है। पटना हाईकोर्ट निकाय चुनाव पर रोक लगाया था। जिसके बाद बिहार सरकार ने कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी। जिस पर बीते दिन बुधवार को सुनवाई हुई थी। बिहार सरकार ने अतिपिछड़ा आयोग गठित किए जाने की बात कोर्ट को बताई। जिसके बाद से सियासत और भी तेज हो गई है। विपक्ष में बैठी बीजेपी को बैठे बिठाए सरकार पर हमला बोलने का मौका मिल गया है। बीजेपी नेता और बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने भी सरकार पर जम कर बरसे।
‘आयोग गठित होना पलटू राम की हार है’
सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश ने राज्य के अति पिछड़ों के साथ सौतेला व्यावहार किया है। उनका इस तरह का व्यवहार बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही आयोग गठित कर ट्रीपल टेस्टिंग करने को कहा था। तब इनके कानों तले जू नहीं रेंग रहा था। यही कारण है कि हाई कोर्ट ने ने नगर निकाय चुनाव पर रोक लगाया। और फिर इसके बाद सरकार ने रात के अंधेरे में आयोग बनाया। आयोग गठित किए जाने को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि ये न्याय और अतिपिछड़ा वर्ग की जीत माननीय पलटू राम की हार है। जेडीयू कभी भी नहीं कहती थी की आयोग का गठन किया जाए ।