11 अक्टूबर को एक बार फिर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर आने वाले हैं। एक महीने के अंदर वो दूसरी बार बिहार आ रहे हैं। जिसे लाकर सियासत भी गरमा गई है। बिहार महागठबंधन में शामिल दलों के नेता अमित शाह पर हमलावर हैं। लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप ने तो यहाँ तक कह दिया कि अमित शाह को भाजपा में मन नहीं लग रहा है। किसी तरह महागठबंधन में शामिल होना चाहते हैं। इसलिए बार-बार बिहार की दौड़ लगा रहे हैं। वही अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अमित शाह पर तंज कसा है।
ये भी पढ़े: बिहार सरकार के मंत्री सुधाकर सिंह ने दिया इस्तीफा
शाह के बिहार दौरे पर ये बोले नीतीश
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 11 अक्टूबर को बिहार के सारण में आ रहे हैं। सारण के सिताब दियारा में जेपी की जयंती पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे। इसे लेकर जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से वाल किया गया तो उन्होंने सीधा कहा कि सभी को अधिकार है, कोई कहीं भी जा सकता है । नीतीश कुमार यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि अगर वो आ रहे हैं तो उन्हें ये पता चल जाएगा कि जेपी की जगह को हमने कितना बढ़िया बनवा दिया है।
ये भी पढ़े: अमित शाह के बिहार दौरे पर तेजप्रताप की चुटकी
ऐसा होगा शाह का बिहार दौरा
पिछली बार जब अमित शाह बिहार आए थे तो उन्होंने बिहार के सीमांचल का दौरा किया था। पूर्णिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश-लालू पर जम कर बरसे थे। इस बार वो सारण में आ रहे है जहाँ जेपी के जयंती समाहरोह में शामिल होंगे। इसके बाद अमित शाह सारण प्रमंडल के किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस सम्मलेन में छपरा, सीवान और गोपालगंज के किसान शामिल होंगे। ऐसी उम्मीद है कि इस बार वो पिछली बार से ज्यादा नीतीश-लालू पर हमलावर दिखेंगे।
ये भी पढ़े: अमित शाह की टॉप लिस्ट में बिहार, एक महीने में दूसरा दौरा तय