भोजपुर के दो अलग–अलग थाना क्षेत्रों में हीट स्ट्रोक के कारण पोलिंग ऑफिसर समेत 2 की मौ’त हो गई है। पहली घटना चरपोखरी थाना क्षेत्र के बगही गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को चुनाव ड्यूटी में तैनात पोलिंग ऑफिसर जुड़ी है। इलाज के लिए आरा चरपोखरी पीएचसी लाने के दौरान उसने रास्ते में ही द’म तोड़ दिया।
मृतक चौरी थाना क्षेत्र के डीलिया गांव निवासी स्व. सुरेश साव के 34 साल का बेटा सुदामा कुमार है। वह सहार सीएचसी में ऑफिस असिस्टेंट के पद पर कार्यरत थे। इसके अलावा अगिआंव विधानसभा क्षेत्र के बगही गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में पोलिंग ऑफिसर 3 के पद पर चुनाव ड्यूटी तैनात में थे।
मृतक के छोटे भाई लवकुश कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर वे बगही गांव से प्राथमिक विद्यालय में पोलिंग ऑफिसर 3 के पद पर चुनाव ड्यूटी में थे। उसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। कर्मचारी द्वारा ने इलाज के लिए चरपोखरी पीएचसी ले गए। जहां चिकित्सक ने देख उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना स्थानीय थाना को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम सदर अस्पताल में करवाया। पुलिस की समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतक की मौत लू-लगने से प्रतीत होता है। बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई और दो बहन में बड़ा था। परिवार में पत्नी सबिता देवी और दो पुत्र समर और अंकुश है।
इसके अलावा जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरीगांव गांव में लू-लगने के कारण एक बुजुर्ग किसान की मौत हो गई। मृतक स्व.राम नरेश चौबे के 63 वर्षीय पुत्र बृज भूषण चौबे हैं जो किसान थे।
मृतक के दामाद ने बताया कि वह गांव में ही घर के बाहर बैठे हुए थे। तभी हीट स्ट्रोक के कारण उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने सूचना परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे। सूचना स्थानीय थाना को दी। फिर शव का पोस्टमॉर्टम सदर अस्पताल में करवाया।