बुधवार को पूरे बिहार में बारिश होने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी कर बताया है कि बारिश के साथ लगभग सभी जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है. हालांकि नौ जिलों – पटना, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, वैशाली, समस्तीपुर और बेगूसराय में ओला गिरने का खतरा ज्यादा है.
बारिश का दौर 22 मार्च तक रहने का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का यह दौर 20 मार्च से शुरू होकर 22 मार्च तक चल सकता है. बता दें कि झारखंड से गुजर रही ट्रफ लाइन, उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बनने वाला चक्रवाती तूफान और पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभों की वजह से बिहार के मौसम में ये बदलाव देखने को मिल रहे हैं. इन मौसमी घटनाओं के चलते राज्य में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट आने की संभावना है. साथ ही हवा की गति 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.
किसानों को फसलों की सुरक्षा के लिए सलाह
मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे अपनी फसलों को बारिश और ओलावृष्टि से बचाने के लिए जरूरी उपाय कर लें. वहीं आम लोगों को भी सलाह दी जाती है कि वे बारिश के दौरान घर पर ही रहें और अगर बाहर निकलना पड़े तो सावधानी बरतें.
इन जिलों में हो सकती है हल्की से मध्यम बारिश
दक्षिण-मध्य बिहार (पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद)
उत्तर-पूर्व बिहार (सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार)
दक्षिण-पूर्व बिहार (भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया)
कई इलाकों में हो चुकी है अच्छी बारिश
गौरतलब है कि पटना समेत कई जिलों में बारिश शुरू हो चुकी है. वहीं 18 मार्च को जमुई और नवादा में अच्छी बारिश दर्ज की गई थी. 19 मार्च को भी पटना में सुबह से शाम तक 6 मिलीमीटर बारिश हुई है. गया, सीवान और वैशाली में भी कल अच्छी बारिश दर्ज की गई.