पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर इनकम टैक्स चौराहे पर दो-अलग-अलग पोस्टर लगाए गए हैं जिसमें एक पोस्टर में तेजस्वी यादव के हाथ में टोंटी है और कैप्शन में लिखा है ‘टोंटी चोर फेलस्वी यादव’ वहीं दूसरा पोस्टर में लालू यादव का है, जिसमें तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है ‘चारा चोर’
बता दें कि ये पोस्टर आरजेडी के हरे रंग की थीम पर बनाया गया है, हांलाकि अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि पोस्टर किसने लगवाया है। क्योंकि पोस्टर के नीचे किसी का नाम नहीं लिखा है, ना ही किसी संस्था और पार्टी या नेता का चिन्ह पोस्टर है।
दरअसल महागठबंधन की सरकार गिरने के बाद तेजस्वी ने बंगला खाली नहीं किया था। भवन निर्माण विभाग के नोटिस जारी करने के बाद तेजस्वी ने शनिवार को बंगला खाली किया। इसके बाद बीजेपी ने आरोप लगाया है कि ‘तेजस्वी का सामान हटते ही बंगले से सरकारी सामान गायब हो गया।’
इसे लेकर तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘ये लोग मेरी इमेज खराब करना चाह रहे हैं, ये बहुत ही हास्यास्पद है। हंसी आती है… बीजेपी को आरजेडी और तेजस्वी से डर है। ये लोग घबराहट में मेरी इमेज को खराब करना चाहते हैं।’ इसके बाद आज गुरुवार को पोस्टर जारी कर फिर तेजस्वी यादव पर निशाना साधा गया है।