मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 11 जनवरी को अपनी प्रगति यात्रा के तहत दरभंगा पहुंचे हैं। जिले में वह कई बड़े कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं और जिले में करोड़ों रुपये की लागत से चल रही विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। उन्होंने मिथिला हाट का भी निरीक्षण किया और कई योजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे। साथ ही मधुबनी जिले में अधिकारियों और सांसद के साथ बैठकर विकास योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे।
मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और अन्य तैयारियां की हैं। DM राजीव रौशन और SSP जगुनाथ रेड्डी ने तैयारियों का निरीक्षण किया है और सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता योजना बनाई है। कार्यक्रम के बारे में DM राजीव रौशन ने कहा कि मुख्यमंत्री का आगमन दरभंगा के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है, क्योंकि इस दौरान कई योजनाओं की शुरुआत और उद्घाटन होगा। साथ ही, लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए स्टॉल लगाए जाएंगे, ताकि वे समझ सकें कि किस तरह से सरकार उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है।
नीतीश कुमार के अलग होते ही धराशायी हो गया इंडी गठबंधन: मदन सहनी
आज ही देर शाम मुख्यमंत्री मधुबनी भी जाएंगे, जहां कई कार्यक्रम में भाग लेंगे। वहीं, आज रात मुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा के आवास पर होगा।