बिहार उप चुनाव के चारो सीटों पर जन सुराज चुनाव लड़ रही है। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर उपचुनाव के प्रचार में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को तरारी विधानसभा में कैपेंन के दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी, जदयू और राजद पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि लोग बीजेपी, नीतीश कुमार और लालू यादव से मुक्त होना चाहते हैं।
वहीं तरारी विधानसभा क्षेत्र में जन सुराज पार्टी का पोस्टर फाड़े जाने के सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के अपराधी प्रशांत किशोर को नहीं जानते हैं। मैं डरने वाला नहीं हूं। बिना सिपाही के चलता हूं. ऐसे-ऐसे सैंकड़ों अपराधियों को उल्टा टांग देंगे, पता भी नहीं चलेगा। बिहार में अगर कोई मुखिया जीतता है तो चार गनमैन लेकर चलता है, लेकिन पिछले दो साल से मैं पैदल चल रहा हूं, एक भी सिपाही नहीं है।
वहीं बीजेपी पर हमला बोलते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि इस बार बीजेपी का चेहरा पूरी तरह से बेनकाब हो गया है। चाल, चेहरा, चरित्र की बात करने वाले, परिवारवाद की बात करने वाले भाजपाइयों ने किसको टिकट दिया है? उस व्यक्ति का चरित्र कैसा है, उसकी पहचान क्या है? ये आप लोग मुझसे से ज्यादा जानते हैं। आप बालू मफियाओं के लड़कों को टिकट देकर क्या संदेश दे रहे हो?”
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोग तंग आ गए हैं कि सीपीआई एमएल का डर दिखाइए बीजेपी से वोट ले लीजिए, बीजेपी का डर दिखाइए एमएल से वोट ले लीजिए। यहां तो दोनों तरफ से लोग ठगे जा रहे हैं। इसलिए बिहार की अधिकांश जनता इससे निकलना चाह रही है। रहा सवाल वोट का तो वोट हम मांगते नहीं, लेकिन हमने उन्हें बताया है कि वोट कैसे देना चाहिए। अब उनकी मर्जी है कि वो वोट किसे देते हैं? अगर देंगे तो अच्छा है नहीं देते तो ये जो कष्ट है वो चलता रहेगा।”