बिहार में नए बने महागठबंधन सरकार पर प्रशांत किशोर ने जम कर हमला बोला। अलग- अलग मुद्दों को लेकर उन्होंने सरकार को घेरने की कोशिश की। साथ ही में उन्होंने एक बड़ी भविष्वाणी भी कर दी। उन्होंने कहा की बिहार में चुनाव से पहले फिर से राजनीतिक उलटफेर देखने को मिलेगा। उन्होंने नीतीश कुमार को भी जमकर कोसा। दरसअल वह जन सुराज अभियान के तहत समस्तीपुर पहुंचे थे जहाँ उन्होंने इस तरह का बयान दिया।
10 लाख नौकरियों पर बोले प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने सरकार के 10 लाख नौकरी देने की बात को झूठा बताया। उन्होंने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि अगर ये सरकार 1-2 साल में 5-10 लाख नौकरियां भी दे देती है तो मैं अपना अभियान वापस ले लूंगा। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि जो नियोजित शिक्षक स्कूलों में पढ़ा रहे हैं, उन्हें तो सरकार समय पर तनख्वा दे नहीं पा रही और नई नौकरियां कहां से दे पाएगी।
नीतीश कुमार फेवीकॉल लगाकर कुर्सी पर बैठे हैं
प्रशांत किशोर ने बिहार की राजनीती पर तंज भी कसा। उन्होंने कहा की मेरे अभियान को शुरू हुए तीन महीने ही हुए हैं और बिहार की राजनीति 180 डिग्री घूम गई। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अगला चुनाव आते-आते अभी कई बार बिहार की राजनीति घूमेगी। नीतीश कुमार फेवीकॉल लगाकर अपनी कुर्सी पर बैठ गए हैं। और बाकी की पार्टियां कभी इधर तो कभी उधर होती रहती है। जनता ने इस सरकार को वोट नहीं दिया था। ये जुगाडू सरकार है , इसे जनता का विश्वास प्राप्त नहीं है।