जन सुराज के संस्थापक और पदयात्रा अभियान के प्रणेता प्रशांत किशोर ने कहा है कि राजद के लालटेन से तेल (मुस्लिम समाज) निकल रहा है, जिससे लालटेन का बुझना तय है। रूपौली विधानसभा के उपचुनाव में जनता ने राजद और जदयू के दोनों गठबंधनों को धूल चटा दी है। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की जनता अब जाग चुकी है और बड़े बदलाव के लिए तैयार है। उन्होंने भविष्यवाणी की कि आगामी 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा, जदयू, राजद और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों का सुपड़ा साफ करेगी और जन सुराज की सरकार बनेगी।
प्रशांत किशोर ने यह बातें पटना के ज्ञान भवन में डिजिटल मीडिया कर्मियों और जन सुराज अभियान समिति के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि दो अक्तूबर को जब पार्टी बनेगी तब तक एक करोड़ लोग संस्थापक सदस्य बन चुके होंगे। जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने बताया कि प्रशांत किशोर ने सम्मेलन में यह भी घोषणा की कि दल बन जाने के बाद भी उनकी पदयात्रा बिहार के शेष जिलों में जारी रहेगी।
प्रशांत किशोर ने सभी से जन सुराज की सोच को हर व्यक्ति तक पहुंचाने की अपील की। सम्मेलन को पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, वैज्ञानिक आरके सिंह, कोदो हवारी, असगर अली, राम आधार पासवान समेत अनेक नेताओं ने भी संबोधित किया।