प्रशांत किशोर ने जन सुराज की लांचिंग के दौरान हर वर्ग को साधने की कोशिश की। बिहार में शराबबंदी खत्म करने से लेकर उन्होंने किसान, मजदूर, रोजगार, महिला, पलायन सभी मुद्दों पर बिहार की जनता को एक विजन देने की कोशिश की।
इसमें सबसे पहले शराबबंदी को शिक्षा व्यवस्था से जोड़ने की शुरुआत प्रशांत किशोर ने की। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में जन सुराज शराबबंदी खत्म कराएगा। फिर शराब के टैक्स से बिहार में शिक्षा व्यवस्था बदलेगी।
इसके बाद बिहार में बैंक अभी बिहार के लोगों द्वारा जमा किए जाने वाले 40 फीसदी ही लोन देते हैं। बैंकों से लोन कुल जमा का 70 प्रतिशत तक लेंगे, ताकि बिहार का पैसा बिहार में ही रहे।
इसके बाद प्रशांत किशोर ने यह भी घोषणा की है कि उनकी सरकार बनी तो सभी वृद्धजनों के लिए 2000 रुपए पेंशन दिया जाएगा, ताकि उनका जीवन बेहतर तरीके से चले।
वहीं किसानों और मजदूरों के लिए प्रशांत किशोर ने अलग से योजना बताई। प्रशांत किशोर ने कहा कि किसानों की बदहाली के लिए भूमि सुधार लागू होगा। खेती खाने के लिए नहीं कमाने के लिए होगी। वहीं मनरेगा के मजदूरों को खेती से जोड़ दिया जाए तो बिना अतिरिक्त खर्च के वो अपना खेती कर सकेगा।
आखिर में प्रशांत किशोर ने महिलाओं के रोजगार के लिए योजना बताई। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में रोजगार चाहने वाली हर महिला को 4 प्रतिशत सालाना ब्याज पर सरकारी गारंटी पर लोन दिया जाएगा। बाकि का 6 प्रतिशत सरकार देगी।