राजनीतिक सलाहकार के रूप में काम कर चुके प्रशांत किशोर ने बिहार की सियासत को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, जगनमोहन रेड्डी, एमके स्टालिन, ममता बनर्जी के साथ काम कर चुके प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं। इसी दौरान प्रशांत किशोर ने भविष्यवाणी की है। प्रशांत का कहना है कि अगले दो सालों में बिहार से नीतीश कुमार, लालू यादव और भाजपा के रिवॉल्विंग चेयर का खेल खत्म हो जाएगा।
यह भी पढ़ें : “बिहार में 8 साल से जारी शराबबंदी 48 घंटों में हटाने की इच्छा”
जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार के सभी पार्टियों को घेरते हुए कहा कि आज लोग बिहार में मेरे संबंधो को लेकर बात करते हैं। आज बिहार में इतने पंडित हैं कि आज डेढ़ बरस से कोई बता रहा है कि मेरा संबंध भाजपा से है, कोई बता रहा है कांग्रेस से है, कोई बता रहा है नीतीश और लालू से है। मेरा संबंध देश के ज्यादातर बड़े नेताओं से रहा है। लेकिन पिछले 2 बरस से जब से मैंने वो काम छोड़ दिया है। अब मैंने एक ही संबंध बनाया है और तब से उसे निभाने की कोशिश कर रहा हूं। वो संबंध है बिहार के जनता से।
प्रशांत किशोर ने कहा कि मेरा संबंध बिहार की जनता से है और मैं पूरी तरह से कृतसंकल्पित हूं। ये जो रिवाल्विंग चेयर की तरह बिहार में सरकार को घुमा रहे हैं, जिसका जो मन किया वैसे घुमा दिए और बैठा गया। तो उन्हें मैं बता दूं कि अगले 2 साल में इनका समुचित खात्मा बिहार के लोगों की मदद से करा कर के दिखाएंगे। विधानसभा में भाजपा को इसकी बहुत बड़ी कीमती चुकानी पड़ेगी और अगर ऐसा नहीं होगा तो मेरी आप मेरी गर्दन पकड़ लीजियेगा।