चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर बिहार में अपने जन सुराज पदयात्रा पर निकले हुए है। वह बिहार के हर एक कोने में जाकर लोगों की समस्या सुन रहे है। इस बीच PK का यह पदयात्रा छपरा में चल रहा है। पदयात्रा के 163 वें दिन प्रशांत किशोर ने सारण के एकमा प्रखंड में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति पर टिप्पणी दी। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की जाति का कोई भी नहीं, फिर भी उन्हें वोट मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि जाति यदि एक मात्र पहलू होती तो बीजेपी और नरेंद्र मोदी को बिहार में जो वोट मिल रहा है, वो वोट नहीं मिल रहा होता, क्योंकि नरेंद्र मोदी की जाति के लोग यहां नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि लेकिन, मोदी को वोट दूसरे कारणों से मिल रहा है। उनको राष्ट्रवाद के नाम पर, हिंदुत्व के नाम पर, भारत-पाकिस्तान के नाम पर वोट मिल रहा है।
PK ने लोगों के हक़ की भी बात की
प्रशांत किशोर ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि लोग कुर्त्ता-पजामा पहने लोगों को देखकर गिड़गिड़ाने लगते हैं कि भैया राशन कार्ड दिलवा दो, भैया नाली बनवा दो, इंदिरा आवास नहीं मिल रहा, वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आप अपना अधिकार ऐसे मांगते है जैसे अधिकार नहीं आप भीख मांग रहे हो।
PK ने कहा कि जब देश आजाद हुआ तो महात्मा गांधी और अंबेडकर ने आप सब को अधिकार दिया कि आप अपना राजा चुन सकते थे। लेकिन अपनी गलती की वजह से राजा चुनना तो दूर, भिखारी बन कर रह गए हैं। जिस दिन वोट होता है, नेता आपके पैरों में गिर जाते हैं। कोई जाति के नाम पर, कोई धर्म के नाम पर, कोई 500 रुपये पर और कोई मुर्गा भात खिलाकर वोट ले लेता है। और जब आप उसको वोट दे देते हैं, तो नेता तो हेलिकॉप्टर पर राजा बनकर घूमता है और आप 5 वर्ष तक भिखारी की तरह उससे राशन मांगते रह जाते हैं।