जनसुराज पदयात्रा पर निकले प्रशांत किशोर ने इस बार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि उनकी पार्टी के नए नेता तेलंगाना के मुख्यमंत्री बने हैं। उन्होंने सीएम बनते ही कहा कि बिहार के लोगों के DNA में है मजदूरी करना।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के दल का नेता हम लोगों को गाली दे रहा है और राहुल गांधी बिहार में आकर लोगों से समर्थन और वोट मांग रहे हैं। कोई उन पर क्यों भरोसा करेगा? बिहार आने से पहले राहुल गांधी ने अपने नेता के बयान पर कुछ कहा नहीं तो क्यों बिहार के लोग उनसे जुड़ेंगे। आप हमको गाली भी दीजिएगा और वोट भी लीजिएगा, दोनों बातें कैसे संभव है।
187 इलेक्टोरल बॉन्ड्स का पैसा गया पीएम रिलीफ फंड में
बता दें कि विगत वर्ष दिसम्बर में तेलंगाना के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कथित तौर पर कहा था कि, राज्य के पहले मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) में ‘बिहारी जीन’ है। जबकि मेरा डीएनए तेलंगाना का है। केसीआर का डीएनए बिहार का है। वो बिहार के रहने वाले हैं। केसीआर की जाति कुर्मी है। केसीआर की जाति कुर्मी है। वो बिहार से विजयनगरम और वहां से तेलंगाना आए थे। तेलंगाना का डीएनए बिहार के डीएनए से बेहतर है।