जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने अपनी जनसुराज पद यात्रा के तहत लालटेन युग का जिक्र करते हुए कहा कि आज बिहार के लोगों को जंगलराज नहीं चाहिए। वो खुद कहते हैं कि पहले अपराध बहुत ज्यादा हुआ करता था।
वहीं उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि लोग कहते हैं कि अब भाजपा को वोट नहीं देंगे, मगर जैसे ही वोट का समय आएगा और तब वो कहेंगे कि भाजपा जीत रही है, तो लालटेन को वोट दे दो। आज मुसलमान भाई का सोचना है कि जिये चाहें मरे, काम हो चाहे न हो हम भाजपा को वोट नहीं देंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने डाला वोट, मतदान डेटा जारी करने में देरी पर उठाये सवाल
एक आम सभा में प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि आज बिहार में आदमी को 4 बात याद है पहला, हमारी जाति क्या है? चुनाव में कौन हमारे जाति का प्रत्याशी है? उसी को वोट दिया जाएगा। समाज में जो जाति से बच गया, उसको हिन्दू-मुसलमान बनाकर वोट दे रहा है। अपने घर में खाने का ठिकाना नहीं है और घर में लड़का खाए बगैर मर रहा है। लेकिन हिन्दू का झंडा लेकर मुसलमान को सबक सिखाने के लिए पाकिस्तान पुलवामा के नाम पर आप वोट दे रहे हैं।