जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने अपने अनशन के दौरान सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सिर्फ सत्ता में बने रहने की चिंता है, न कि बिहार के लोगों की। गांधी मैदान में गांधी प्रतिमा के नीचे आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर ने प्रशासन और सरकार के रुख को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की।
प्रशांत किशोर-पप्पू यादव: आपस में लड़ रहे P-P, BPSC छात्रों के लिए साथ खड़े
प्रशांत किशोर ने कहा कि “हम अपना काम कर रहे हैं, सरकार को अपना काम करने दीजिए। अनशन जारी रहेगा। मेरे पास कोई उठाने नहीं आया है, जब उठाने आएगा तो देखा जाएगा।” उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि वह जनता के समर्थन में बैठे हैं और इसे राजनीति कहने वालों पर पलटवार करते हुए बोले कि “अगर मैं राजनीति नहीं करूंगा तो क्या करूंगा?”
नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि “वे केवल सत्ता में रहना चाहते हैं। कोविड के समय में बिहार के लोगों की मदद नहीं की। उन्हें जनता की समस्याओं की कोई चिंता नहीं है, बल्कि उनकी प्राथमिकता केवल सत्ता में बने रहना है।”
प्रशांत किशोर पिछले ढाई साल से बिहार में जन सरोकार से जुड़े मुद्दों पर काम कर रहे हैं। उन्होंने अनशन की वजह बताते हुए कहा कि वह उन लोगों के समर्थन में बैठे हैं जिन्हें अन्याय का सामना करना पड़ा है।
इस बीच पटना जिला प्रशासन ने अनशन को गैरकानूनी घोषित करते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी है।