प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने गया में दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जनसुराज पार्टी की ओर से बेलागंज और इमामगंज में प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगा दी है। पीके ने बेलागंज से प्रोफेसर खिलाफत हुसैन को टिकट दिया है तो वहीं इमामगंज से डॉक्टर जीतेंद्र पासवान को उम्मीदवार बनाया है।
प्रशांत किशोर ने डॉक्टर जितेंद्र पासवान को उम्मीदवार बनाकर इमामगंज की लड़ाई को दिलचस्प बना दिया है। दरअसल, जीतन राम मांझी इमामगंज से विधायक थे। इसके बाद वह लोकसभा चुनाव जीत सांसद बनें और केंद्रीय मंत्री पद पर विराजमान हैं। अब डॉक्टर जितेंद्र सीधे तौर पर जीतन राम मांझी की पार्टी को यहां टक्कर देंगे।
वहीं, बेलागंज विधानसभा उपचुनाव भी दिलचस्प है। क्योंकि यह राजद का परंपरागत गढ़ रहा है। सुरेंद्र यादव यहां से विधायक रहे हैं और वह भी इस बार जहानाबाद से सांसद बने हैं और केंद्र की राजनीति कर रहे हैं। बेलागंज से जनसुराज ने खिलाफत हुसैन को उम्मीदवार बनाया है।
‘जनसुराज’ की बैठक में हो गया बवाल… प्रशांत किशोर के सामने भिड़े कार्यकर्ता, तोड़ने लगे कुर्सियां
डॉक्टर जीतेंद्र पासवान शिशु रोग विशेषज्ञ व न्यूनतम शुल्क में बेहतर इलाज के लिए विख्यात हैं। कोविड- 19 के दौरान शेरघाटी अनुमंडल के अंतर्गत मुफ्त चिकित्सा सेवा दी थी।जीतेंद्र पासवान पूर्व मुखिया प्रतिनिधि रह चुके हैं। पूर्व पंचायत समिति प्रतिनिधि भी रह चुके हैं। वहीं जन सुराज के बेलागंज से उम्मीदवार प्रोफेसर खिलाफत हुसैन मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज में गणित के HOD (2002-2017) में रहे हैं। उनकी बहू (हबीबा बिंत मंसूर) मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज में जूलॉजी डेमोस्ट्रेटर हैं। उनके बड़े बेटे (मुजफ्फर अहमद अरमान) मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज में फारसी के शिक्षक हैं।