बिहार विधानसभा की चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव में एक सीट के लिए जनसुराज ने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। इसमें तरारी विधानसभा से जनसुराज की ओर से जनरल एसके सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है।
अपनी उम्मीदवारी के ऐलान के बाद जनरल एसके सिंह ने कहा कि यह मेरी लाइफ की सेकेंड इनिंग है। मैंने देश के लिए सेवा की है और अब मैं अपने गांव-शहर के लिए करना चाहता हूं।
अग्निवीर योजना से मैं खुश नहीं हूं। कम अवधि के लिए नियुक्ति की व्यवस्था ठीक नहीं है। यह चीन का मॉडल है। गलवान की लड़ाई याद करिए चीन की सेना के पास अधिकतम तकनीक होने के बाद भी वे हमारे जवानों के पास टिक नहीं पाए। अग्निवीर के साथ भी यह क्राइसिस हो सकती है क्योंकि चार साल में वे कितना सीख सकते हैं।
हालांकि जनरल सिंह ने यह भी कहा कि मैं किसी को अग्निवीर में जाने के लिए मना नहीं कर सकता। क्योंकि वह भी देश की सेवा है। पॉलिसी बदलती रहती है और हो सकता है कि वो भी 25 फीसदी में से सेलेक्ट हो जाएं।
वहीं जनरल एसके सिंह की उम्मीदवारी पर प्रशांत किशोर ने कहा कि हमने वादा किया था कि एक एक उम्मीदवार को चुनकर लाएंगे और हम वही कर रहे हैं। जनरल सिंह बिहार के हैं और तरारी के हैं। अब ये तरारी और भोजपुर की जनता को माफियाओं से मुक्त कराने की शुरुआत कर रहे हैं।