राजनितिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर जन सुराज पदयात्रा पर निकले हुए हैं। प्रशांत किशोर बिहार के विभिन्न इलाकों में पैदल यात्रा कर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। इस दौरान वह मुख्यमंत्री नितीश कुमार और राजद नेता लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साध रहे हैं। अपनी यात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने इस बार मुसलमानों को रिझाने की कोशिश की है। साथ ही मुसलमानों की हालत को लेकर लालू और तेजस्वी पर तंज भी कसा है।
लालटेन मुस्लिमों के जीवन में रौशनी क्यों नहीं ला पाई
प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं बिहार में 18 महीने से पैदल चल रहा हूं, 5 हजार से ज्यादा गांव में जाने के बाद मैं रोज मंच से कहता हूं कि दलितों के बाद सबसे ज्यादा गरीब, बदहाल, फटेहाल अगर बिहार में कोई है तो वो मुसलमान है। लेकिन 32 साल से मुसलमानों ने लालटेन का साथ नहीं छोड़ा है। 30-32 सालों में मुसलमानों ने RJD से कभी नहीं पूछा कि आपके नेता सड़क और ग्रामीण कार्य मंत्री रहे फिर हमारे गांव में सड़क, नाली और गली क्यों नहीं बना है?
प्रशांत किशोर का नीतीश कुमार पर तंज- फिर ये आदमी आपको ठग कर भागेगा, लिखकर रख लीजिए
आप स्वास्थ्य मंत्री थे फिर बच्चों के लिए अस्पताल और दबाई क्यों नहीं है? आप शिक्षा मंत्री थे फिर हमारे बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था क्यों नहीं है? मुसलमान इन सारी परेशानियों के बावजूद लालटेन को वोट देता है। प्रशांत किशोर ने कहा कि जब तक आप समाज में सुधार नहीं लाएंगे, आपके बच्चे गुजरात और तमिलनाडु में जाकर मजदूरी ही करेंगे, फिर यहां के लोगो का भला कैसे होगा?