बिहार की राजनीति में बड़े बड़े दावे करते आ रहे प्रशांत किशोर अब राजनीति में आ रहे हैं। पहले चर्चा थी कि जन सुराज 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में उतरेगा। लेकिन प्रशांत किशोर ने ऐलान किया है कि वे आने वाले उपचुनाव में ही जन सुराज के उम्मीदवारों को उतारेंगे।
जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने गया में एक प्रेस वार्ता के दौरान इमामगंज और बेलागंज में होने वाले विधानसभा उप-चुनाव में जन सुराज की भागीदारी पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि 2 अक्तूबर के बाद अगर चुनाव होगा तो निश्चित तौर पर चुनाव लडा जाएगा। लेकिन अगर 2 अक्तूबर से पहले चुनाव होता है तो जन सुराज के साथी अगर मिल कर तय करते हैं कि चुनाव लड़ना है तो जन सुराज से जुड़े किसी निर्दलीय साथी को समर्थन देकर चुनाव लड़ाया जा सकता है।
प्रशांत ने दावा किया कि जन सुराज बेलागंज और इमामगंज दोनों सीटों पर चुनाव लड़ेगा। आपको बता दें कि इमामगंज सीट जीतन राम मांझी के और बेलागंज सीट सुरेंद्र यादव के लोकसभा चुनाव जीतने के कारण खाली हुई है।