प्रशांत किशोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी रणनीतिकार रहे हैं। लेकिन अपनी जनसुराज यात्रा के दौरान वो प्रधामंत्री मोदी पर जम कर हमला कर रहे हैं। जनसुराज यात्रा के दौरान नरकटियागंज पहुंचे प्रशांत किशोर ने एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर से प्रधानमंत्री मोदी पर करारा प्रहार किया। जिसके लिए उन्होंने बढ़ती महंगाई को अपना हथियार बनाया।
सुशील मोदी को धमकी देने वाला शख्स बंगाल से गिरफ्तार
फिर PM बने मोदी तो और महंगा होगा रसोई गैस
हर-हर मोदी,घर-घर मोदी का नारा देने वाले प्रशांत किशोर ने कहा कि हमने ये नारा देश को गरीबी से मुक्ति दिलाने के लिए लगाया था। लेकिन, रसोई गैस की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जो रसोई गैस पहले 500 रु में मिलाता था वो अब 1300रु में मिलाता है। उन्होंने सभा में आए लोगों को आगाह करते हुए कहा कि यदि प्रधानमंत्री मोदी एक और कार्यकाल के लिए चुने गए तो रसोई गैस की कीमत 2000रु मिलेगा।
प्रवासी मजदूर को लेकर भी निशाने पर मोदी
प्रशांत किशोर ने इशारों-इशारों में प्रधानमंत्री मोदी पर बिहार से दोहरा व्यवहार करने का आरोप भी लगा दिया। बिहार से बड़ी संख्या में में मजदूर बाहर के राज्यों में काम करने के लिए जाते हैं। जिसे लेकर प्रशांत किशोर ने तंज कसते हुए कहा कि गुजरात से NDA के 26 सांसद जीते हैं पर गुजरात वाले फैक्ट्रियों के मालिक हैं। जबकि बिहार की जनता ने 39 सांसदों को जीताया और यहाँ के लोग उनके फैक्टियों में मजदूर हैं।