नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के जोड़ी की परिकल्पना को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रशांत किशोर इन दिनों दोनों पर भड़के हुए हैं। शनिवार को प्रशांत किशोर अपनी पदयात्रा के दौरान गोपालगंज में थे। गोपालगंज तेजस्वी यादव का गृह जिला है। यहीं से तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार पर एक साथ हमला करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि चाचा-भतीजा पूरे बिहार को लूटकर अपना घर चला रहे हैं। वो मुझसे पूछते हैं कि पैसा कहां से आ रहा है। लेकिन खुद ही बिहार को लूट रहे हैं।
“हमको देने वाले कई हैं”
जन सुराज पदयात्रा के दौरान गोपालगंज में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं, इतना मजबूती से लड़ रहे हैं तो जरूर भाजपा वाला पैसा दे रहा होगा। अगर हम मजबूती से नहीं लड़ते तो आप ही कहते आदमी तो बहुत होशियार हैं, लेकिन मजबूती से नहीं लड़ रहा है, तो कैसे वोट दें। उन्होंने कहा कि कुछ लोग पूछ रहे हैं पैसा कहां से आ रहा है? आपकी जो सरकार है चाचा-भतीजे की, बिहार जैसे गरीब राज्य में आधा-आधा इनके पास राज्य है। और इसी गरीब जनता, गरीब राज्य से लूट कर वो अपना काम चला रहे हैं।
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि हमारे बनाए हुए एक दो नहीं अभी 6 राज्यों में सरकार है जिनको बनने में हमने कंधा लगाया है। जिनको आगे वहां जीतना है, तो हमारी मदद चाहिए। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में वह लोग सरकार चला रहे हैं, जिनके बनने में हमने कंधा लगाया है। खून पसीना बहाया है। क्या हमको सौ गाड़ी और दो टेंट लगाने के लिए पैसा नहीं मिलेगा?