राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर गये हुए हैं। वे अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं। पांच दिसंबर को उनका किडनी ट्रांसप्लांट होगा। उन्हें उनकी बेटी रोहिणी आचार्या किडनी डोनेट कर रही हैं। इस बीच किडनी ट्रांसप्लांट के सफल ऑपरेशन और मंगल कामना के लिए राजद कार्यकर्ता हवन पूजा पर बैठ गए हैं। राजद के युवा नेताओं के द्वारा अगमकुआं स्थित शीतला मंदिर में हवन पूजा शुरू किया जा रहा है। हाथों में लालू यादव की फोटो लेकर युवा राजद नेता हवन पूजा करने में लगे हुए हैं।
रोहिणी आचार्य सोमवार को अपने पिता लालू प्रसाद यादव को किडनी देंगी। ट्रांसप्लांट के लिए उन्हें भी रविवार की देर रात भर्ती किया जाएगा। सब कुछ ठीक पाए जाने पर सोमवार 5 दिसंबर को ट्रांसप्लांट के लिए सर्जरी होगी। रोहिणी की किडनी अभी 90 से 95 प्रतिशत तक काम कर रही है। लालू की दोनों किडनी 28 प्रतिशत काम कर रही है। ट्रांसप्लांट के बाद लगभग 70 प्रतिशत काम करने लगेंगी। स्वास्थ्य के लिहाज से इतना काफी माना जाता है।
बता दें कि लालू यादव पिछले लंबे समय से बीमार हैं। वे किडनी समेत कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। लंबे समय तक उनका दिल्ली स्थित एम्स में इलाज चला। वहां के डॉक्टरों की सलाह पर किडनी के इलाज के लिए सिंतबर में वे सिंगापुर गए थे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी थी।