बिहार की काराकाट सीट पर निर्दलीय लड़ रहे भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह (Pawan Singh) को जल्द ही भाजपा से निष्कासित किया जाएगा। भाजपा नेता प्रेम कुमार ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पार्टी उन्हें अब किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।
दअरसल, जिले के डेहरी में एक राजनीतिक कार्यक्रम में मीडिया के सवालों पर उन्होंने कहा कि अगर पवन सिंह नामांकन पत्र वापस नहीं लेते हैं तो पार्टी अवश्य कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि अभी तक भाजपा के विरुद्ध जो भी लड़ा है उस पर पार्टी ने अवश्य कार्रवाई की है। मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि काराकाट की जनता व कार्यकर्ता एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के साथ है। उपेंद्र कुशवाहा की जीत को लेकर आश्वस्त पर्यटन मंत्री ने कहा कि वह भारी मतों से जीतेंगे।
बीच चुनाव Lalu Yadav की पार्टी को बड़ा झटका… आज JDU में शामिल होंगे पूर्व विधायक रणधीर सिंह
बता दें कि बिहार के काराकाट हॉट सीट पर पवन सिंह की एंट्री के बाद यहां का चुनावी माहौल बड़ा ही दिलचस्प हो गया है। अब जबकि इस संसदीय क्षेत्र से पवन सिंह ने नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा के कई नेता पवन सिंह को कराकाट से चुनाव न लड़ने की नसीहत भी दे चुके हैं ऐसे में बिहार के भाजपा कोटे से मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने पावर स्टार पवन सिंह को पार्टी से बाहर करने का बड़ा संकेत दे दिया है।